महासमुंद. दशहरा के दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सेवा गीत बजाना बंद किया तो तीन लोगों ने दंपत्ति से मारपीट कर दी। मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस को ग्राम बकमा की हीराबाई नायक ने बताया कि 12 अक्टूबर विजयादशमी के दिन गांव में माता दुर्गा का प्रतिमा विसर्जन करने गांव के महिला सेवा मंडली के साथ सेवा गीत गाते बजाते जा रहे थे। प्रतिमा और मंडली के आगे आगे गांव के पुरूषोत्तम पटेल,रवि ठाकुर, टुकेश पटेल व अन्य लोग नाच रहे थे।
शीतला माता मंदिर तालाब के पास पहुंचने पर हम लोगों द्वारा सेवा गीत गाना बजाना बंद कर दिया गया, तब पुरूषोत्तम पटेल,रवि ठाकुर, टुकेश पटेल दोबारा बाजा बजाने के लिए बोल कर हो हल्ला कर रहे थे। जिसे देख दोष कुमार नायक, मेरे पति श्याम लाल नायक उन्हें समझा रहे थे। तब वे तीनों गुस्से में आकर दोष कुमार नायक और मेरे पति को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे, जिसे देख बीच बचाव करने गई तो आरोपी मुझे गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे, साथ ही जाते-जाते वे महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी भी देने लगे। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।