महासमुंद. बाइक से गांजा तस्करी करने वाले युवक पर सिंघोड़ा पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी के कब्जे से 1 लाख 26 हजार रुपए का 8.40 किलो गांजा जब्त किया गया है। आरोपी को नारकोटिक्स के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कि एक व्यक्ति एक काला-नीला कलर के प्लेटिना बजाज बिना नंबर की बाइक में अवैध मादक गांजा रखकर ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है। इस सूचना के बाद एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर घेराबंदी किया गया।
जब उक्त व्यक्ति को वहां पहुंचा तो उससे पूछताछ की गई। उसने अपना नाम नीरज कोहरी पिता गुड्डू कोहरी (22 साल) वार्ड नंबर 03 लालपुरा थाना सिहोर जिला जबलपुर (मप्र) का निवासी होना बताया। आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में 04 पैकेट खाकी रंग से टेपिंग किया हुआ कुल 8.40 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड मे भेजा गया।
यह भी पढ़ें- नशेड़ी का थाने में उत्पात, थाना प्रभारी की गाड़ी का शीशा तोड़ा, गुजर रहे वाहनों पर पत्थरबाजी