महासमुंद. बागबाहरा के गुरुद्वारा में हुई चोरी के मामले में गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। रिपोर्ट में करीब 80 हजार रुपए चोरी होने की बात कही गई है।
पुलिस ने बताया कि 30 सितंबर की रात बागबाहरा के गुरुद्वारा में चोरी की घटना हुई थी। जिसे लेकर गुरुद्वारा श्री गुरसिंघ सभा बागबाहरा के अध्यक्ष लखबीर सिंह छाबड़ा ने एफआईआर दर्ज कराई है
पुलिस के अनुसार सुबह 05.15 बजे गुरुद्वारा के सेवादार गोपी ने प्रार्थी को बताया कि गुरुद्वारा में चोरी हो गई है। इसके बाद जाकर देखने पर पता चला कि गेट का ताला टूटा हुआ है, अंदर घुसने पर पाया सामान अस्त व्यस्त है। गोलख दानपेटी अपनी जगह पर न होकर साइड 4-5 फीट में पलटी हुई पोजीशन में है और उसका लाकर टूटा हुआ है। वहीं अंदर जाने पर पाया एक और गोलख की कोशिश की गयी है,आलमारियां खुली थी।
यह भी पढ़ें – करणीकृपा पॉवर प्रबंधन को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
प्रार्थी ने बताया कि गुरुद्वारा की मुख्य गोलख चार माह से नहीं खुली थी, जिसमें लगभग औसत 25000/- रुपए रहता है, इस तरह,एक लाख की राशि होती। वहीं कुछ राशि रह गयी थी जो लगभग 20 हजार है। प्रार्थी ने बताया कि करीबन 80 हजार राशि की चोरी हुई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (ए), 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।