महासमुंद. पेट्रोल पंप की बिक्री रकम 2 लाख रुपए को जमा कराने निकले कर्मचारी के बैंक नहीं पहुंचने पर संचालक ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि महासमुंद में चांडक एंड संस पेट्रोल पंप की 25 सितंबर की बिक्री रकम 2 लाख कैश को लेकर यहां का कर्मचारी कोमल कोसरे निवासी गुंडरदेही 26 सितंबर को 11:30 बजे IDFC बैंक महासमुंद में जमा करने निकला था, लेकिन वह वापस नहीं आया। पेट्रोल पंप संचालक ने जब उसे फोन किया तो उसका मोबाइल बंद था।
पुलिस को प्रार्थी मुकेश तिवारी निवासी सेल्स टैक्स कालोनी रायपुर ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से चांडक एंड संस पेट्रोल पंप महासमुंद का संचालन कर रहा है। पेट्रोल, डीजल की बिक्री से अर्जित कैश IDFC बैंक महासमुंद में सुबह 11 बजे व शाम 04 बजे जमा कराया जाता है। पंप में कोमल कोसरे नाम का कर्मचारी विगत डेढ़ महीने से काम कर रहा था। संचालक ने पुलिस को बताया कि आरोपी कैश के साथ ही बैंक का जमा पर्ची तथा स्टोर रूम की पर्ची चाबी भी लेकर चला गया है। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ धारा 316 (2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – 3 दंतैल हाथियों का लोकेशन लोहारडीह और बंजारी के जंगल में, नेशनल हाईवे की ओर बढ़ने की संभावना, सतर्क रहें ये गांव