महासमुंद. जिले की पुलिस के द्वारा 18 मामलों में 21 लोगों के कब्जे से कुल 146.94 लीटर शराब कीमत 46,390 रुपए का अवैध शराब जब्त किया गया। इन मामलों में आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने जानकारी दी कि सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वालों के ऊपर कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व सायबर सेल महासमुंद की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया था।
महासमुंद जिले के पुलिस टीम द्वारा इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई –
थाना महासमुंद में 04 प्रकरणों में 06 व्यक्ति के लुपन सिंह निषाद पिता पुनित निषाद (46 साल) निवासी अटल चौक लाफिनखुर्द महासमुंद के कब्जे से 5.22 लीटर शराब कीमत 2900 रुपए जब्त, सुरेश देवागंन पिता स्व0 मोहन लाल देवागंन (36 साल) निवासी महामाया चौक महासमुंद व रवि कुमार विश्वकर्मा पिता दऊवा राम विश्वकर्मा (26 साल) निवासी वार्ड न. 15 धोबी कुंआ के पीछे कुर्मी पारा महासमुंद के कब्जे से 12.060 लीटर शराब कीमत 6510 रुपए जब्त, दीपक राव भूते पिता अशोक राव भूते (24 साल) निवासी वार्ड नंबर 17 सुभाषनगर महासमुंद व मिथलेश बघेल पिता राजकुमार बघेल (19 साल) निवासी भाटापारा बेलसोंडा महासमुंद के कब्जे से 17.280 लीटर शराब कीमत 8640 रुपए कुल 41.22 लीटर शराब कीमत 21380 रुपए जब्त किया गया।
थाना बसना में 04 प्रकरणों में अमरनाथ श्रीवास पिता जुलूस श्रीवास (32 साल) ग्राम पथरला बसना के कब्जे से 03 लीटर शराब कीमत 600 रुपए जब्त, हीरालाल बरिहा पिता बुढासिंह बरिहा (28 साल) निवासी ग्राम आमापाली बसना के कब्जे से 2 लीटर शराब कीमत 400 रुपए, प्रकाश बाघ पिता बलराम बाघ (60 साल) निवासी ग्राम रसोडा बसना के कब्जे से 12 लीटर शराब कीमत 2400 रुपए, सुकलाल जांगडे पिता सहस राम जांगडे (45 साल) निवासी ग्राम केवटापाली, भवरपुर बसना के कब्जे से 7 लीटर कीमत 1400 रुपए कुल 24 लीटर शराब कीमत 4800 रुपए जब्त किया गया।
थाना खल्लारी में 02 प्रकरणों में 02 व्यक्ति छत्तर सिंह ठाकुर पिता तुलाराम ठाकुर (32 साल) सात्र नवाडीह, खल्लारी के कब्जे से 7 लीटर शराब कीमत 1400 रुपए व दीनबन्धु चंद्राकर पिता दउवा चंद्राकर (55 साल) निवासी ग्राम हाडाबंद, खल्लारी के कब्जे से 2.52 लीटर शराब कीमत 1260 रुपए कुल 9.52 लीटर शराब कीमत 2660 रुपए जब्त किया गया।
थाना पिथौरा में 02 प्रकरणों में 02 व्यक्ति समारू रात्रे पिता परदेशी रात्रे (60 साल) निवासी ग्राम सुखीपाली, पिथौरा के कब्जे से 3 लीटर शराब कीमत 600 रुपए व हेमन्त कुमार साहू पिता अंजोरी लाल साहू (25 साल) निवासी टीकरापारा, पिथौरा के कब्जे से 2.7 लीटर शराब कीमत 1350 रुपए कुल 5.7 लीटर शराब कीमत 1950 रुपए जब्त किया गया।
थाना कोमाखान में 01 प्रकरणों में 02 व्यक्ति मुकेश सोना पिता पुरूषोत्तम सोना (20 साल) निवासी वार्ड 05 तेलीपारा, नुआपाडा ओडिशा व राकेश साहू पिता जमुना लाल साहू (20 साल) निवासी वार्ड नं. 05 तेलीपारा, नुआपाडा ओडिशा के कब्जे से कुल 30 लीटर शराब कीमत 7500 रुपए जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें – सिंघोड़ा पुलिस ने जब्त किया गांजा, ओडिशा का आरोपी गिरफ्तार
थाना बलौदा में 01 प्रकरणों में 01 व्यक्ति अकाश कुमार पिता रंजीत कुमार (20 साल) निवासी ग्राम टेमरी, बलौदा के कब्जे से कुल 8 लीटर शराब कीमत 1600 रुपए जब्त किया गया।
थाना बागबाहरा में 01 प्रकरणों में 01 व्यक्ति दीलिप चैहान पिता मोती राम चैहान सा. ग्राम भानूपुर, बागबाहरा के कब्जे से कुल 6 लीटर शराब कीमत 1200 रुपए जब्त किया गया।
थाना सिंघोड़ा में 01 प्रकरणों में 01 व्यक्ति मनोज कुमार पिता सुरेश कुमार (28 साल) निवासी ग्राम पैकिन, सिंघोडा व लोकनाथ कुमार पिता सबल कुमार (20 साल) निवासी ग्राम पैकिन सिंघोड़ा के कब्जे से कुल 10 लीटर शराब कीमत 2000 रुपए जब्त किया गया।
थाना सांकरा में 01 प्रकरणों में 01 व्यक्ति निलाम्बर रात्रे पिता तुलाराम रात्रे (28 साल) निवासी ग्राम छुआलीपतेरा, सांकरा के कब्जे से कुल 4.5 लीटर शराब कीमत 900 रुपए जब्त किया गया।
थाना पटेवा में 01 प्रकरणों में 01 व्यक्ति नोहर प्रसाद कुर्रे पिता सोनू राम कुर्रे (40 साल) निवासी ग्राम मानपुर, पटेवा के कब्जे से कुल 8 लीटर शराब कीमत 2400 रुपए जब्त किया गया।
महासमुंद जिले में अवैध शराब के विरूध्द अभियान के तहत 18 प्रकरणों में 21 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 146.94 लीटर शराब कीमत 46,390 रुपए जब्त कर महासमुंद पुलिस के द्वारा सभी व्यक्तियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्रवाई की गई है।