Anupama Spoiler : अनुज और अनुपमा की खुशियों पर लगेगा ग्रहण

बार्क टीआरपी रिपोर्ट में अनुपमा शो ने दूसरे शोज को पीछे कर दिया. लीप के बाद अनुज, अनु और आध्या एक साथ हुए है 

अनुज और अनुपमा के फिर से मिलन से फैंस काफी खुश है. दूसरी तरफ वनराज के गायब होने से शाह परिवार बेहत परेशान है.  

शो में आगे दिखाया जाएगा कि परेशानियों के बाद भी मीनू और सागर का एक-दूसरे के लिए प्यार कम नहीं होगा. 

मीनू और सागर ने अपने प्यार को अब तक सबसे छिपा कर रखा है, लेकिन यह बात अनुज को पता चल जाएगी. 

अनुज, मीनू और सागर को समझाता है कि अनु को किसी और से पता चलेगा तो उसका दिल टूट जाएगा. 

Anupama के अपकमिंग एपिसोड में  आध्या बा और बाबूजी से अनु को अनुज को  फिर से स्वीकार करने के लिए कहती है. 

इसके बाद बा की बात अनुपमा मान जाएगी और अनुज से शादी के लिए हां कह देगी.  जिसे जानकर सभी खुश होते हैं.

फिर सभी लोग अनुपमा और अनुज की शादी की तैयारी में जुट जाते हैं. घर पर खुशियों का माहौल बन जाता है।

आगे दिखाया जाएगा कि क्या अनुज और अनुपमा की शादी हो जाएगी, या कोई उनकी खुशियों पर ग्रहण लगाने आएगा.