महासमुंद. हाथी की उपस्थिति को लेकर 19 सितंबर 2024 काे अपडेट जारी किया गया है। साथ ही नागरिकों से अलर्ट रहने कहा गया है। वन मंडल महासमुंद की ओर से जारी हाथी की उपस्थिति रिपोर्ट में कहा गया है कि रात 1:10 ME3 दंतैल हाथी ने ग्राम कोडार के बाड़ी में केला को खा कर फिर वहां से निकल कर 3:30 बजे NH 53 को पार किया। जो कि कक्ष क्रमांक 822, 829, 816, 835 के बिरबीरा और पिरदा के वन विकास निगम के जंगल में विचरण कर रहा है।
इन गांवों के लोग रहें अलर्ट
वन विभाग महासमुंद ने ग्राम बिरबीरा, पिरदा, बांसकुड़ा, कुहरी, कोडार, गुडरुडीह, लहंगर, परसाडीह, कुकराडीह, पीढ़ी, मोहकम, खड़सा, सेनकपाट, सिरपुर, फूसेराडीह, छपोराडीह, अचानकपुर, बदोरा, खिरसाली, केशलडीह, रायकेरा, मरौद, सुकुलबाय, नांदबारू, अमलोर, चुहरी, पासिद, बोरिद के ग्रामीण सतर्क रहने कहा है।
बलौदाबाजार जिले में प्रवेश की संभावना
ऐसी संभावना व्यक्त की गई है कि दंतैल हाथी आज रात्रि में वन मंडल बलौदा बाजार जिला में प्रवेश कर सकता है। इसके चलते उक्त क्षेत्र के ग्राम तालाझर, दलदली, मुरुमडीह, छताल, रवान, सौहाभाठा, बरबसपुर, अवरई के ग्रामीणों से भी सतर्क रहने कहा गया है। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि कोई भी जंगल न जाएं, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, एक दूसरे को सचेत करें और हाथी के दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना दें ।
यह भी पढ़ें – राइस मिल में घुसा दंतैल हाथी, वन रेंज के इन गांवों में अलर्ट