राइस मिल में घुसा दंतैल हाथी, वन रेंज के इन गांवों में अलर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. दंतैल हाथी एक बार फिर महासमुंद वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर चुका है। गरियाबंद से वापस आकर ME-3 नाम के दंतैल हाथी ने बीती रात महासमुंद वनपरिक्षेत्र के ग्राम कोना में प्रवेश किया। यहां वह गुरुतेग बहादुर राइस मिल में घुस गया, सूचना मिलते ही हाथी मित्र दल की मदद से उसे खदेड़ा गया है।

खदेड़े जाने के बाद दंतैल हाथी महासमुंद-बागबाहरा हाइवे पार कर कक्ष क्रमांक 64 गौरखेडा के जंगल में विचरण कर रहा है। हाथी के एक बार फिर इस इलाके में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बता दें कि इस हाथी ने कुछ दिन पूर्व ग्राम केशवा के एक व्यक्ति को मार डाला था।

Elephant

इन गांवों के लिए अलर्ट

हाथी की एक फिर प्रवेश को देखते हुए वन विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा है। साथ ही वन परिक्षेत्र के सिरगिड़ी, उमरदा, गौरखेडा, अरंड, मुडमार, सोरिद, बनसिवनी, लोहारडीह, घोघीबाहरा, बंजारी, कोडार आदि में अलर्ट जारी किया है। हाथी के दिखाई देने पर वन विभाग को सूचित करने की अपील की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now