Sunday, January 5, 2025
HomeChhattisgarhबस ड्राइवर से कट्टे की नोक पर लूट, 4 आरोपी गिरफ्तार, 17...

बस ड्राइवर से कट्टे की नोक पर लूट, 4 आरोपी गिरफ्तार, 17 नग कारतूस बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


महासमुंद. बस ड्राइवर से कट्टे की नोक पर लूट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 नग कट्टा, 17 नग कारतूस, 2 नग मोटर साइकिल, 1 नग मोबाईल और लूटे गए 7200 रुपए को जब्त किया गया।

IMG 20240914 210755 592

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 सितंबर को रायपुर से बरगढ़ बस क्रमांक ओडी 17 यू 0576 में सवारी लेकर बरगढ़ जा रहा था, झिलमिला रोड ताडिया मिल के सामने में रोड सरायपाली में लगभग रात्रि 08.30 बजे के आस पास पहुंचा ही था कि इस समय झिलमिला चेक पोस्ट की ओर से चार व्यक्ति विपरीत दिशा से आए और बस के सामने अपने मोटरसाइकिल को टिका कर नीचे उतरने के लिए कहा, मेरे उतरने के बाद सिर में कट्टा से वार किए है जिससे मैं गिर गया जिससे मेरे सिर में चोट आई है। उन लोगों के द्वारा मेरे सीने में बंदूक कट्टा टिकाकर मेरे पॉकेट से रखे नगदी 12000 रुपए एवं सैमसंग कंपनी का मोबाइल को लूट कर ले गए।

इस रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक धारा 309(6), BNS 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सभी आरोपी झिलमिला मंजीत ढाबा के पास अन्य वारदात की योजना बना रहे है। इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा मौका पर जाकर घेराबंदी कर 04 आरोपियों करण बेहरा पिता संजय बेहरा (22 वर्ष) वार्ड नंबर 11 बाजारपारा सरायपाली, सोनू पासवान पिता पप्पू पासवान ( 21 वर्ष) भनपुरी वार्ड नंबर 35 रामेश्वर नगर रायपुर, बबलू उर्फ मोहसिन खान पिता मोहम्मद साहेब खान ( 28 वर्ष) वार्ड नंबर 7 ताज नगर सरायपाली, बिट्टू उर्फ मोहम्मद हुसैन पिता मोहम्मद अमीन ( 21 वर्ष) ताजनगर झिलमिला सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद को घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

यह भी पढ़ें- एक्सीडेंट करने के बाद बाइक मिस्त्री से वेन में बैठे लोगों ने मारपीट कर दी

पुलिस टीम के द्वारा उक्त सभी आरोपियों से पूछताछ की गई, जिन्होंने उक्त लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 2 नग 315 बोर कट्टा कीमत 50,000 रुपए 17 नग कारतूस कीमत 8,500 रुपए घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर साइकिल कीमत 1,50,000 रुपए 01 नग मोबाइल कीमती 12,000 रुपए नगदी रकम 7200 रुपए जब्त कर वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular