महासमुंद. ओडिशा से महाराष्ट्र गांजा की तस्करी कर रहे 2 लोगों को सिंघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर विवेचना की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि 7 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति 2 काले कलर के पिट्ठू बैग मे अवैध मादक गांजा रखकर एन एन 53 रोड ग्राम रेहटीखोल में बस का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस वाहन को देखकर वे दोनों भागने लगे जिन्हें स्टाफ के द्वारा दौड़ाकर पकडा गया। उक्त व्यक्तियों से भागने का कारण पूछने पर बैग मे गांजा रखना बताया तथा उक्त गांजा को बलांगीर ओडिशा से नागपुर महाराष्ट्र खपाने ले जाना बताया।
यह भी पढ़ें – जुआ खेलने खरियार रोड जा रहे युवक पर कार्रवाई, कार में मिले 4 लाख रुपए, नंबर प्लेट भी फर्जी
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम संजयगीर गिरी पिता कैलाशगीर गिरी (56 साल) निवासी मुंडगांव थाना अकोट जिला अकोला महाराष्ट्र और ओमप्रकाश भद्रोलिया पिता भैयालालजी भद्रोलिया (44 साल) मन्नेवार लेआउट काटोल रोड थाना अनंत नगर जिला नागपुर महाराष्ट्र का निवासी होना बताया। इसके बाद उनके पास मे रखे दोनों पिट्ठू बैग की तलाशी लिया गया जिसमे खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ कुल 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 1,50,000 रुपए काे जब्त किया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ सिंघोड़ा थाने में धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।