दुकान संचालक को बातों में उलझाकर 22 हजार रुपए की ठगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. बसना थाना क्षेत्र के बंसुला में जनरल स्टोर्स संचालक के साथ अज्ञात व्यक्ति ने 22 हजार रुपए की ठगी कर ली। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेवचना में लिया है।

पुलिस को प्रार्थी अंकित आहूजा निवासी वार्ड नं 09 बसना ने बताया कि पदमपुर रोड ग्राम बंसुला में मेरा एस  जनरल स्टोर्स के नाम से चॉकलेट, बिस्कुट का दुकान है।  4 सितंबर की दोपहर करीबन 3 बजे मैने अपने छोटे भाई अक्षय आहूजा को दुकान को देखने के लिए बोला था। करीबन 3.40 बजे मेरे छोटे भाई ने मुझे फोन किया और बताया कि एक व्यक्ति दुकान में आया व बिस्कुट खरीदा और 500 रूपये का नोट दिया। जिसको मेरे भाई ने वापस बकाया पैसे दिया। उसी समय वह व्यक्ति 500-500 के पुराने नोट के बदले नया नोट चाहिए कहा।

यह भी पढ़ें – कनकी की बोरियों के बीच छिपाया 3 क्विंटल गांजा, बिहार के दो आरोपी गिरफ्तार, कोमाखान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मध्यप्रदेश से भी जुड़े मामले के तार

तब मेरे भाई ने गल्ले में रखे 50,000 हजार की गड्डी को निकला, जिसे बातों में उलझाकर पुराना नोट के बदले नया नोट दे रहा हूं कहकर गड्डी से 22,000 रुपये को निकाल लिया । बाकी पैसे को मेरे भाई को वापस कर दिया। कुछ समय बाद मेरे भाई को ठगी होने का पता चला । रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now