महासमुंद. बिजली विभाग के इंजीनियर के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना हुई है। मामले को लेकर पीड़ित ने महासमुंद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के महासमुंद कार्यालय में पदस्थ कार्यपालन अभियंता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस को प्रार्थी व कार्यपालन अभियंता एसपी जायसवाल पिता आरएन आर गुप्ता ने बताया कि 28 अगस्त की सुबह 11 बजे से 5 बजे तक मेंटेनेंस हेतु 220 केवि उपकेंद्र परसवानी से सप्लाई बंद थी जिससे तुमगांव, बिरकोनी, सिरपुर इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित थी।
शाम 5 बजे सप्लाई चालू करने के पश्चात करीब 8 बजे पानी एवं लाइटिंग के कारण आपूर्ति बाधित होने के कारण मैं अपने सहायक अभियंता पीआर वर्मा के साथ लाइन चालू कराने गया हुआ था। इसी बीच सिरपुर इलाके से बाबा ठाकुर नामक व्यक्ति के द्वारा फोन कर सप्लाई संबंधी जानकारी चाही गई। मेरे द्वारा बताया गया कि सुबह 11 बजे से 220 केवि उपकेंद्र में अति आवश्यक कार्य के कारण से मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा था एवं सप्लाई 5 बजे चालू कर दी गई थी, लेकिन फिर पानी एवं बिजली कड़कने के कारण लाइन बंद हो गई है जिसे चालू करा रहे है। इस बंद की सूचना अखबार में भी दी गई थी।
यह भी पढ़ें – पंचायत मीटिंग के दौरान महिला सरपंच के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी, 6 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज
प्रार्थी ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने मुझे धमकी देते हुए कहा कि तुम कार्यालय पहुंचों मैं आता हूं। करीब रात्रि 10:30 बजे प्रार्थी बीटीआई रोड महासमुंद स्थित कार्यालय परिसर में पहुंचा, तभी आरोपी राजेश ठाकुर उर्फ बाबा ठाकुर ने अपने अन्य साथियों के साथ कार्यालय पहुंच कर गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट की। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 221, 296, 121(1), 132, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।