महासमुंद. पंचायत मीटिंग के दौरान महिला सरपंच के साथ गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर कोमाखान थाने में 6 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।
ग्राम पंचायत घोयनाबाहरा की महिला सरपंच सविता ठाकुर पति युवराज ठाकुर (30 साल) निवासी ग्राम भालुचुंवा के साथ मीटिंग के दौरान कुछ लोगों द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि 25 अगस्त को मीटिंग के दौरान ग्राम घोयनाबाहरा के भुनेश्वर ठाकुर, नीलकंठ ठाकुर, तूफान ठाकुर, परमानंद साहू, भूपेन्द्र साहू, श्रवण ठाकुर के द्वारा शराब के नशे मे जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील गाली गलौच किया गया। पुलिस ने सरपंच की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2), 296, 351(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़ें – किराना दुकान से 30 हजार की चोरी, अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज