PM Fasal Bima : खरीफ सीजन के लिए फसल बीमा कराने की तारीख आगे बढ़ी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Fasal Bima : महासमुंद. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्राकृतिक आपदाओं, अवर्षा की स्थिति, कीट एवं रोगों के परिणाम स्वरूप अधिसूचित फसलों के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और नुकसान की भरपाई करने के लिए शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत की गई है।

जारी अधिसूचना अनुसार सभी ऋणी, अऋणी किसानों से बैंक या प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति या लोक सेवा केंद्र या आनलाईन पंजीयन या बीमा अभिकर्ता से बीमा प्रस्ताव प्राप्त करने एवं प्रीमियम कटौती करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 से बढ़ाकर 16 अगस्त 2024 की गयी है।

योजनांतर्गत जिले में खरीफ फसल के लिए धान-सिंचित, धान-असिंचित, मक्का, अरहर, सोयाबीन, मूंग , उड़द, मूंगफली, कोदो, कुटकी व रागी फसलें अधिसूचित हैं, जिसके लिए प्रीमियम राशि बीमित राशि का खरीफ फसल के लिए 2 प्रतिशत जमा करना है, जो कि किसान द्वारा वहन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – मिशन क्लीन सिटी: छत्तीसगढ़ की स्वच्छता दीदियों और कमांडोज के 3 माह का मानदेय जारी

इस वर्ष भी बीमा के दिशा-निर्देश प्रावधान अनुसार ऋणी कृषक फसल बीमा आवरण में स्वेच्छा पूर्वक शामिल होंगे। जो ऋणी कृषक फसल बीमा आवरण में शामिल नहीं होंगे, उनको बीमा आवरण की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 के सात दिवस पूर्व निर्धारित प्रपत्र में असहमति पत्र केसीसी प्रदायकर्ता बैंक/वित्तीय संस्थानों को अनिवार्य रूप से जानकारी प्रस्तुत करना होगा।

किसान इस संबंध में अधिक जानकारी क्रियान्वयन बीमा कम्पनी एवं फार्म मित्र एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है। साथ ही अपने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/सहकारी समितियों से संपर्क कर सकते हैं |

Advertisement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now