हाथी अलर्ट 3 अगस्त: महासमुंद. एक दंतैल की उपस्थिति महासमुंद वन रेंज में बताई गई है। यह हाथी रात में ग्राम कोना की बस्ती के अंदर भी आकर वापस लौट गया। वन विभाग ने 3 अगस्त को हाथी की उपस्थिति को लेकर रिपोर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने कहा है।
विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि रात में (ME3) 1 दंतैल हाथी ग्राम कोना के बस्ती अंदर पहुंच गया था, जो वापस होकर कक्ष क्रमांक 78 -79 के जीवतरा ओर कोना के जंगल में विचरण कर रहा है। जिसका वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 78 -79 में ही है। इसके चलते ग्राम जीवतरा, कोना, बकमा, केशव, धनसुली, बोरियाझर, कोसरंगी के आस पास के ग्रामीणों को हाई अलर्ट करते हुए सावधान रहने कहा गया है। वहीं ग्रामीणों को एक-दूसरे को सचेत करने के साथ ही हाथी दिखने पर वन कर्मचारी को सूचना देने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें – दंतैल हाथी का लोकेशन अभी भी महासमुंद वन परिक्षेत्र में, इन 7 गांवों के लिए हाई अलर्ट जारी