महासमुंद. सिंघोड़ा पुलिस ने रेहटीखोल नाके के पास बाइक के जरिए ओडिशा से यूपी गांजा का अवैध परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की है। पकड़े गए दो आरोपियों में एक नाबालिग है। मामले में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों के कब्जे से 60 हजार का गांजा जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग एक लाल कलर की हीरो होण्डा प्लेंडर क्र. UP 90 E 5385 काला कलर के पिठ्ठू बैग में गांजा रखकर ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल जाकर नाकाबंदी किया गया। कुछ देर बाद बाइक में वहां पहुंचे लोगों को रोककर पूछताछ की गई। जिसमें एक आरोपी ने अपना नाम अविनाश कुमार त्रिपाठी पिता मुन्नालाल त्रिपाठी (26 साल) अधाव वार्ड नंबर 06 थाना मार्का जिला बांदा(उ.प्र.) बताया, वहीं दूसरा आरोपी विधि से संघर्षरत किशोर बालक था।
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ी आर्केस्ट्रा की महिला कलाकार से मारपीट, गला दबाकर नाली में गिराया, संचालक से भी हाथापाई
आरोपियों के कब्जे से एक काले कलर का पिठ्ठू बैग में भरा हुआ 04 किलोग्राम गांजा, कीमत 60000 रुपए, बाइक कीमत 30000 रुपए, नगदी रकम 1500 रुपए, दो नग मोबाईल जब्त किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में उक्त गांजा को सोनपुर ओडिशा से लाकर बांदा उत्तरप्रदेश खपाने ले जाना बताया। मामले में सिंघोड़ा थाने में धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।