महासमुंद. महिला ने अपने पति और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट किए जाने की रिपोर्ट बलौदा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच विवेचना शुरू कर दी है।
बलौदा पुलिस ने बताया कि जलकोट निवासी महिला पूजा साहू पिता चंद्रशेखर त्रिपाठी की शादी सामाजिक रीति रिवाज से ग्राम कोदोगुढा के खेमराज साहू के साथ हुई थी। पुलिस ने आगे बताया कि महिला के साथ विवाह के बाद से ही पति खेमराज साहू एवं ससुर जयलाल साहू द्वारा दहेज कम दहेज लाई हो, काम काज ठीक से नहीं करती हो, कहकर मारपीट किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें – जमीन को लेकर गांव में बवाल, दो पक्षों के बीच विवाद, मारपीट, 16 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज
पुलिस ने बताया कि आए दिन शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे, महिला के पति एवं ससुर द्वारा मायके से 5 लाख रुपए एवं 5 एकड़ जमीन की मांग किए। मना करने पर कई बार मारपीट किया गया, जब वह दो महीने की गर्भवती थी तब 25 फरवरी 2024 पति ने पेट में लात मारा था, जिससे तंग आकर 28 फरवरी को महिला अपने पिता के साथ मायके चली गई। जहां 2 मार्च 2024 को उसका गर्भपात हो गया था। बलौदा थाने में महिला की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 313, 498 ए के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच विवेचना शुरू कर दी है.