महासमुंद. बड़े भाई द्वारा आए दिन मारपीट किए जाने से तंग आकर छोटे भाई ने खौफनाक कदम उठा लिया। उसने टंगिया मारकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने सिरपुर चौकी में जाकर सरेंडर कर दिया। तुमगांव थाने में मामले में भादवि की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
सिरपुर थाने पहुंचकर आरोपी ने पीलूराम ध्रुव पिता स्व साखाराम ध्रुव उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं0 02 सिरपुर चौकी सिरपुर थाना तुमगांव जिला महासमुंद (छग) ने बताया कि कृषि कार्य करता हूं हम लोग दो भाई हैं। मैं छोटा हूं एवं बडा पीलाराम ध्रुव था।
आरोपी ने बताया कि पीलाराम आए दिन शराब पीकर मेरे साथ जबरन मारपीट करता था। 30 जून की रात को मारपीट किया था, उसके घर में और कोई नहीं था। मैं उसके द्वारा बेवजह मारपीट करने से तंग आ गया था। छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट करता था। रात करीब 10.30 बजे भी मेरे साथ बहुत मारपीट किया था ।
इसके बाद मैंने उसे सोने दिया, वह परछी में कूलर लगाकर सो गया, तब मैने उसे मार देने का मन बनाया और रात करीब 11 बजे लोहे के टंगिया से उसके (पीलाराम) सिर एवं चेहरा में 3, 4 बार मारकर उसकी हत्या कर दिया। इसके बाद मैने टंगिया को बगल के खंडहर में फेंक दिया। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि मैं उसे स्वयं मारकर हत्या किया हूं एवं स्वयं रिपोर्ट करने चौकी सिरपुर आया हूं। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – महिला और उसकी बेटी के साथ जेठ ने मारपीट की