महासमुंद. सरायपाली पुलिस ने एक युवक के कब्जे से नशीली दवाई बरामद किया है। मामले में आरोपी युवक के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि उच्चाधिकारियों द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली दवाई, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी बीच 28 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक पतेरापाली सरायपाली सागरपाली रोड में स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक CG06 जेड डी 7353 में घूम-घूम कर नशीला टैबलेट कीबिक्री कर रहा है।इस सूचना के बाद पतेरापाली सागरपाली रोड गया मुखबिर के बताए मोटरसाइकिल को रोक कर चालक से पूछताछ की गई। जिस पर उसने अपना नाम जितेश पात्रो पिता सुरेश पात्रो (18 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 4 पतेरापाली का होना बताया।
पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 120 नग Nitrosum – 10 टैबलेट , 12 स्ट्रिप में भरा हुआ कुल 120-120 नग एवं Nitrosum 10 टैबलेट की बिक्री रकम 2000 व घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन कीमत 40000, कुल जब्त सामान 42900 को जब्त किया गया। नशीली दवाओं के संबंध में आरोपी के पास किसी तरहका कोई वैध कागजात न होने के चलते व आरोपी का कृत्य नारकोटिक एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में धारा 22 बी नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें – नशीली दवाई रखने के मामले में दो आरोपियों को 10-10 साल की सजा और एक-एक लाख रुपए अर्थदंड से दंडित