महासमुंद. रात में लिफ्ट देने से मना करने वाले युवक के साथ तीन लोगों ने मारपीट की और उनमें एक आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने बताया कि सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम अर्जुंडा में लिफ्ट नहीं देने से एक युवक का रास्ता रोककर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हुए पेट में चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच व विवेचना शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम अर्जुंडा निवासी सूरज बाघ 25 जून 2024 को श्याम मोटर्स में काम करने गया था। काम खत्म कर रात 8:30 बजे ऑफिस बंद कर कुटेला चौक से अर्जुंडा अपनी बाइक क्रमांक सीजी 06 जीएक्स 1080 से घर जा रहा था, रात करीब 8:30 से 9 बजे के मध्य अर्जुंडा मोड़ के पास एक मोटर सायकल पर मौजूद तीन लड़के व आरोपी मुकेश यादव उर्फ मुंडा, भूपेंद्र भोई व आशीष मिश्रा ने सूरज के मोटर सायकल को रोककर लिफ्ट मांगा, लेकिन रात में सूरज ने लिफ्ट नहीं देने की बात कही। इस पर आशीष मिश्रा व भूपेंद्र भोई ने सूरज के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किया।
सूरज जब मोटर सायकल स्टार्ट कर जाने लगा तो आरोपी मुकेश उर्फ मुंडा यादव ने गुस्से में आकर लिफ्ट नहीं दोगे तो जान सहित मार दूंगा कहकर गालियां देते हुए अपने पास रखे चाकू से सूरज के ऊपर कई बार वार कर दिया, जिससे उसके पेट के बांये साइड में गंभीर चोट आई। इसके बाद सूरज लहूलुहान हालत में मोटर सायकल को स्टार्ट कर जान बचाकर अर्जुंडा चौक तक गया और अपने भाई को फोन कर सूचित किया। सूरज को उसके भाई ने अपने साथियों के साथ अर्जुंडा चौक पहुंचकर प्रायवेट वाहन कर भाई को इलाज हेतु सरायपाली पहुंचाया, जहां से रेफर करने पर रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 294, 307, 323, 34, 341 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – प्रभारी प्राचार्य को जान से मारने की धमकी, जुर्म दर्ज