महासमुंद. दलदली रोड हनुमान मंदिर के पास एक इंश्योरेंस एग्जीक्यूटिव से दो लोगों ने मारपीट की। प्रार्थी की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली महासमुंद में आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।
प्रार्थी राविन्द उपाध्याय पिता तीरथ नाथ उपाध्याय (37 वर्ष) निवासी वार्ड नं 26 पंचशील क्लब के बाजू क्लब पारा ने बतायाकि मै जायका इंश्योरेंस कंपनी में इंश्योरेंस एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्य करता हूं। 17 जून को शाम को करीब 4 बजे अपने वाहन से क्लब पारा अपने घर से लोहारडीह जा रहा था। दलदली रोड हनुमान मंदिर के पास फोन आया तो वहीं पर रूक कर मैं बात कर रहा था, उसी समय प्लेटिना वाहन क्रमांक CG 06 P 3485 में सवार होकर दो लड़के वहां पर आए और मुझे बेवजह गालियां देने लगे, जब मैने गाली देने से मना किया तो दोनों ने मिलकर मुझे पकड़ लिए और बोले कि शराब पीने के लिए पैसा दे नहीं तो तेरे को यही पर जान समेत खत्म कर देंगे। मैने विरोध किया तो दोनों मिलकर मुझे हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे, जिससे कि मेरे चेहरे और पीठ मे चोट आई है।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि दोनों लड़के एक दूसरे का नाम असलम और नानू ले रहे थे। मुझसे मारपीट के पश्चात दोनों लडके अपने प्लेटिना वाहन में सवार होकर वहां से भाग गए। मारपीट के दौरान मेरे हाथ में रखा मेरा Redmi 9 Active कम्पनी का मोबाईल गिर गया जिसे आसपास ढूंढा मगर नहीं मिला। पुलिस ने मामले की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें – समधियों के बीच मारपीट, एक दूसरे के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट