OnePlus 12 नए कलर में लॉन्च, 3000 का डिस्काउंट ऑफर, जानें फोन के स्पेसिफिकेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OnePlus 12 Glacial White कलर वेरिएंट में भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी बैंक ऑफर के तहत 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह फोन 5,400mAh की बैटरी के साथ आता है। आइए वन प्लस 12 ग्लेसियल व्हाइट की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानते हैं।

कंपनी ने भारत में OnePlus 12 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम OnePlus 12 Glacial White है। OnePlus 12 Glacial White में एक ग्लॉसी फिनिश दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने डिस्काउंट का भी ऐलान किया है।

इस फोन OnePlus 12 Glacial White में 12GB+256GB इंटरनल स्टोरेज कंफिग्रेशन के साथ आता है। इसकी कीमत 64,999 रुपये है। इसकी सेल 6 जून से शुरू होगी और इसे Amazon, OnePlus E-Store, OnePlus Experience स्टोर और अन्य आउटलेट से खरीदा जा सकेगा। 

3 हजार का डिस्काउंट ऑफर

OnePlus ने 3 हजार रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का ऐलान किया है, यह चुनिंदा बैंक पार्टनर के साथ मिलेगा। 20 जून से पहले खरीदने वाले यूजर्स को 2 हजार रुपये का कूपन भी दिया जाएगा, साथ ही 12 हजार रुपये का एक्सचेंज बॉनस का भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा 12 महीने की No-cost EMI का भी फायदा मिलेगा। 

OnePlus 12 के फीचर्स 

OnePlus 12 में ProXDR डिस्प्ले मिलता है, जो 4500 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस में चौथी जनरेशन का Hasselblad कैमरा सेटअप दिया है। इसमें periscope telephoto lens दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है। 

प्रोसेसर 

OnePlus 12 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, Adreno 750 GPU और Dual Cryo-Velocity VC Cooling का इस्तेमाल किया है। Glacial White एडिशन में 12GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 storage मिलेगी, यह फोन Android 14 बेस्ड OxygenOS 14 पर काम करता है। 

कैमरा सेटअप 

OnePlus 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP Sony LYT808 प्राइमरी कैमरा सेंसर, सेकेंडरी कैमरा 64MP OmniVision OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो है, जिससे 3x Optical Zoom मिलेगा। वहीं तीसरा कैमरा 48MP Sony IMX581 सेंसर का है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है। 

टरी और फास्ट चार्जर 

OnePlus 12 में 5,400mAh (2700mAh dual-cell) बैटरी दी गई है। इसमें 100W SuperVOOC चार्जर मिलता है। इसमें 50W AirVOOC वायरलेस चार्जर भी मिलेगा। इस फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – धूप में भी चलेगा Realme का धांसू फोन, शानदार कैमरा, जबरदस्त चिपसेट, कीमत सिर्फ इतनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now