June 2024 : इस महीने मार्केट में धूम मचाने आएंगी ये 5 बाइक्स और स्कूटर, जानें कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Bikes and Scooter in June 2024: जून 2024 में कई शानदार बाइक और स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकते हैं। इन नए दो पहिया वाहनों की लिस्ट में हीरो, होंडा, कावासाकी और बीएमडब्ल्यू के मॉडल शामिल हैं। जानिए इस महीने कौन-कौन से बाइक व स्कूटर लॉन्च हो सकते हैं।

BMW R nineT Racer

BMW की सुपरहिट बाइक इस महीने 17 जून को लॉन्च हो सकती है। BMW R nineT Racer में एयर/ऑयल-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, ट्विन सिलेंडर बॉक्सर इंजन मिलेगा, जिससे 6000 rpm पर 85 lbs-ft।  का मैक्सिसम टॉर्क जेनेरेट होता है। इस बाइक पर कस्टमर को 3 साल या 36 हजार मील की वारंटी मिलने वाली है। BMW की इस धाकड़ बाइक की कीमत 17 से 18 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है

Lectrix ECity Zip

Lectrix ECity Zip

लेक्ट्रिक्स ईसिटी (Lectrix Ecity Zip) जिप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो कि सिंगल चार्जिंग में 75 KM की दूरी तय कर सकेगा। साथ ही इस स्कूटर में 155 KG वजन सहने की क्षमता है। इस स्कूटर में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया जा रहा है। यह केवल 5 सेकंड में ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 25 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 45 kmph है। ये स्कूटर 12 जून के करीब लॉन्च होने की संभावना है और इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 80 हजार रुपये से 90 हजार रुपये के बीच हो संभावना है ।

Kawasaki Versys-X 300

कावासाकी (Kawasaki) की इस बाइक में 296 cc ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा मिलेगा। इस बाइक में फ्रंट काउलिंग और लंबी विंडशील्ड भी लगाकर दी जा रही है। इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी लगा मिलेगा। ये बेस्ट एडवेंचर बाइक के तौर पर मार्केट में कदम रख सकती है। कावासाकी की ये बाइक 20 जून को मार्केट में उतारी जा सकती है। इस बाइक की कीमत 4,80,000 रुपये से 5,20,000 रुपये के बीच होने की संभावना है।

Honda CBR500R

Honda CBR500R इस पावरफुल बाइक की कीमत 4,45,000 रुपये से 5,09,999 रुपये के बीच होने की संभावना है। इसकी लॉन्चिंग इस महीने 17 जून के करीब हो सकती है।

Hero Xoom 160

Hero Xoom 160 स्कूटर में 156 cc का इंजन लगा मिल सकता है। ये स्कूटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है। हीरो के इस मॉडल में फ्रंट और रियर दोनों ही डिस्क ब्रेक लगे मिलने की संभावना है। इस स्कूटर की कीमत 1,10,000 रुपये से 1,20,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। वहीं इसे महीने 6 जून को लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें – भारत में लॉन्च की गई Kawasaki की बेहद ही दमदार और बेजोड़ बाइक, जबरदस्त पावरट्रेन, इतनी होगी कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now