जमीन विवाद को लेकर मां-बेटे सहित 4 लोगों से मारपीट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम जंगलबेड़ा में कुछ लोगों ने जमीन विवाद को लेकर मां-बेटे सहित 4 लोगों के साथ मारपीट कर दी। मामले में आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।

पुलिस को बसंत बंझोर पिता सुभाष बंछोर निवासी ग्राम जंगलबेड़ा ने बताया कि कपड़ा एवं चप्पल बेचने का काम करता हूं। मेरी मां मथुरा बाई के नाम पर पैतृक जमीन ग्राम जंगलबेडा में 15 डिसमिल जमीन खाली प्लाट है जिसमें से साढे सात डिसमिल जमीन को मेरी मां ने मुरलीधर साहू के पास 01 माह पूर्व बेच दिया।

16 मई को मैं और मेरी मां मथूरा बाई बंछोर बजार जा रहे थे, तभी देखा कि हमारे खाली प्लाट जमीन में आरोपी भागीरथी साहू, मुरलीधर साहू, भोजराज साहू व जुगल किशोर के द्वारा जमीन को कब्जा करने के लिये वेल्डिंग का काम करा रहे थे, जिसे देखकर हमने कहा कि हमारी बची हुयी जमीन में कब्जा क्यों कर रहे हो, ऐसा कहने पर मुरलीधर साहू गाली गलौच करने लगा और कहा कि जमीन हमारा है तुम लोग बोलने वाले कौन होते हो। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते आरोपी मुरली साहू, भागीरथी साहू, भोजराज साहू एवं जुगल किशोर भोई द्वारा हाथ मुक्का एवं राड से मारपीट करने से मुझे बांया हाथ,कमर व मेरी मां को बांया हाथ, कमर में चोट पहुंचाई।

विवाद झगड़ा को सुन मेरे पिता सुभाष बंछोर एवं भाई दिनेश बंछोर बीच बचाव करने आये तो उनके साथ भी मारपीट किया गया। मारपीट करने से मेरे पिता के बांया हाथ, दोनों घुटना में एवं भाई को भी चोट लगी। सरायपाली पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें – लापता युवक का मर्डर, छह महीने बाद किराए के घर में मिली सड़ी-गली लाश

यह भी पढ़ें – पेट्रोल पहले डालने को लेकर फ्यूल पंप कर्मचारी से मारपीट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now