Sunday, December 22, 2024
HomeChhattisgarhमहासमुंद : यूपीआई के जरिए युवक से 2 लाख रुपए से ज्यादा...

महासमुंद : यूपीआई के जरिए युवक से 2 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. ग्राम परसट्ठी का एक युवक शेयर मार्केट के विज्ञापन के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गया। यूपीआई के जरिए की गई 2 लाख रुपए से ज्यादा की इस धोखाधड़ी के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।

पुलिस को प्रार्थी अरविंद कुमार साहू पिता ओंकार प्रसाद साहू (39) निवासी ग्राम परसट्ठी जिला महासमुंद ने बताया कि मैने 15.05.2024 को फेसबुक एप पर शेयर मार्केट व स्टाक मार्केट का एक विज्ञापन देखा था, जिसमें Trading company bitcoin1 चैनल के संबंध में टेलीग्राम एप पर जानकारी दिया गया था । जिसमें एप लिंक https://wa.me/ 91**********/? textHELLO-MONEY-INVEST-SIR का एक वाट्सअप ग्रुप खुला। जिसमें चैटिंग से मेरा बातचीत हुआ । फिर मैं उस ग्रुप से प्राप्त यूपीआई अकाउंट subhashsingh 8870@ sbi में अलग-अलग तारीख में 1000, 2000, 2000, 10000 रुपए वं madhumht3200@okaxis में 33789 रुपए व 33750 रुपए Fsfda00114303@fincarem में 91250 रूपये व 30000 रू. कुल 203789/- अलग-अलग दिनांक में अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के खाते से यूपीआई के माध्यम से भेजा था। पुलिस ने मामले में प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें- Mahasamund : युवक पर प्राणघातक हमला, आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular