CG News : महासमुंद (छत्तीसगढ़). शादी घर के पास गालियां दे रहे लोगों को मना करने पर आरोपियों ने तीन लोगों से मारपीट कर दी। तुमगांव पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।
प्रार्थी फौदार सोनवानी पिता लक्खू सोनवानी निवासी ग्राम कांपा ने बताया कि खेती किसानी का काम करता हूं। 18 मई को राहुल गायकवाड के घर में शादी का कार्यक्रम था । शादी कार्यक्रम में शराब पीकर नाच गाना कर रहे थे, मैं अपने ब्यारा के तरफ निकला, इस दौरान आरोपीगण शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे। तब मैं बोला कि घर में मां बेटी है गालियां दे रहे हो कहते हुए मना करने पर आरोपी राहुल गायकवाड़ एवं बाबूलाल गायकवाड़ ने एक राय होकर तुम बोलने वाले कौन होते हो पत्थर से मारने लगे, जिससे मेरे बांये आंख के पास चोट लगा, चोट लगने के बाद मैं जमीन पर गिर गया गिरने के बाद आरोपीगण आकर हाथ से मारपीट करने लगे।
मारपीट को देखकर बीच बचाव करने आए मेरे पुत्र नारायण सोनवानी, बहू चम्पा सोनवानी के साथ भी मारपीट करने तथा मेरी बहू के बाल को पकड़कर खींचकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए। मारपीट करने से मेरे सिर तथा बांये आंख के पास चोट लगी है तथा बहू के सिर, बांये हाथ में दर्द हो रहा है । पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें – कार ने बाइक को मारी टक्कर, बारात से लौट रहे युवक की मौत, 2 घायल