महासमुंद (छत्तीसगढ़). सरायपाली के बस स्टैंड से गांजा की तस्करी कर रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से 40 हजार रुपए का 2 किलो ग्राम गांजा पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर सरायपाली बस स्टैंड के कृष्णा सेलून के पास दो व्यक्ति एवं एक महिला से पूछताछ की गई। जिस इन्होंने अपने नाम नवीन तांडी पिता सुखो तांडी (34) निवासी बैतारी थाना सरायपाली जिला महासमुंद, आकाश शिंदे पिता मारूति शिंदे (23) निवासी हिवरे तरफे थाना नारायणगांव जिला पुणे (महाराष्ट्र) और श्रीमती मंजू चौहान पिता प्रवीण नाग (36) निवासी बगईजोर थाना सरायपाली होना बताया गया। इन लोगों के पास एक नीला कलर के पिट्ठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। पुलिस ने बैग के अंदर रखे कुल 02 पैकेट में 02 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 40,000 रुपए को जब्त किया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 20(b) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें- कोयला के नीचे अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी, 2 अंतरराज्यीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में, 20 लाख का गांजा जब्त