Maruti Suzuki New Generation Swift : मारुति सुजुकी ने बीते सप्ताह ही अपनी पापुलर कार स्विफ्ट के नए जनरेशन को भारत में लॉन्च किया है, इसकी कीमतें 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर टॉप वैरिएंट की कीमत 9.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। नई मारुति स्विफ्ट का मुकाबला टाटा टियागो और हुंडई ग्रैंड i10 निओस के साथ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 1 मई 2024 से न्यू जनरेशन स्विफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी थी और कंपनी ने इसकी बुकिंग के आंकड़ों को साझा किया है। जिससे पता चलता है कि नई मारुति स्विफ्ट को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने अनुसार, बुकिंग शुरू होने के महज 10 दिनों के भीतर नई स्विफ्ट की 10,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी हैं।
Maruti Suzuki New Generation Swift : जानें बुकिंग अमाउंट
नई जेनरेशन मारुति स्विफ्ट की बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर कराई जा सकती है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डीलरशिप पर भी बुकिंग कराया जा सकता है। कंपनी ने जनरेशन स्विफ्ट को पांच वैरिएंट्स – LXi, VXi, VXi(O), ZXi और ZXi+ में लॉन्च गया है। जिसे 9 अलग-अलग पेंट विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।
Maruti Suzuki New Generation Swift : हाइब्रिड इंजन
कंपनी के अनुसार नई स्विफ्ट इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और सस्टैनेबिलिटी का बेजोड़ संगम है। स्विफ्ट में 1.2 लीटर का Z-सीरीज माइल्ड हाइब्रिड इंजन लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह पहले से ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट है। यह इंजन 82hp की पॉवर और 108 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही इसमें CVT ट्रांसमिशन से भी लैस है।
Maruti Suzuki New Generation Swift : बेहतर सेफ्टी
Maruti Suzuki New Generation Swift में कंपनी ने ग्राहकों की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। इसमें 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीटबेल्ट के साथ सभी सीटों पर सीटबेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और ब्रेक असिस्ट (BA) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें खास ये है कि सभी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं, यानी ये फीचर्स स्विफ्ट के टॉप मॉडल के साथ बेस मॉडल में भी उपलब्ध होंगे।