रायपुर (छत्तीसगढ़). अगर आप भी ड्यूटी से देर रात घर लौटते हैं तो अलर्ट रहें, क्योंकि अज्ञात लोग अकेला पाकर मारपीट कर रहे हैं। ऐसा ही मामला दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है।
प्रार्थी लीलाधर साहू पिता छगन लाल साहू निवासी करन नगर चंगोराभाठा ने पुलिस को बताया कि मैं कुकिंग का काम करता हूं। 5 मई की को रात्रि करीबन 11.30 बजे में न्यू राजेन्द्र नगर से खाना बनाकर अपने बाइक क्र0 CG04 FJ 5735 से वापस घर आ रहा था। जब मैं करन नगर देवांगन किराना स्टोर्स के सामने खाली मैदान के पास पहुंचा ही था कि सामने तरफ से आ रहे 3-4 अज्ञात लोगों मेरे मोटर सायकल को रोका। जब मैं तो वे लोग मुझे बाइर को तेज रफ्तार में चलाते हो कहकर गालियां देने लगे।
जब मैने मना किया तो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए 3-4 अज्ञात लड़के झूमाझटकी कर हाथ मुक्का एंव पास में पड़े ईट के टुकड़े से मारपीट किए। मेरे गले में पहने सोने का चेन में लगा हुआ सोने का लाकेट झुमा झटकी से कहीं गिर गया है, चेन मेरे पास है। वहीं मारपीट करने से मेरे माथे ,दाहिना पैर, दाहिना हाथ,पीठ एवं दोनों कंघे ,सिर ,गले में चोट लगी है । पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 341, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – CG News : बाइक को कट मारकर चलाया, मना किया तो शुरू हुआ विवाद, फिर युवक और उसके पिता से मारपीट