CG News: महासमुंद. सरायपाली थाना अंतर्गत एनएच 53 ग्राम भोथलडीह के पास एक वाहन में लगे मिक्सर मशीन के एंगल की टक्कर से पिकअप में सवार लोगों में 1 की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
सरायपाली थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए प्रार्थी कमल साय पटेल पिता वासुदेव पटेल ने बताया कि मैं पेशे से ड्रायवर हूं। स्वयं के नाम पर वाहन पिकअप क्रमांक CG06GC6424 में 28 अप्रैल को ग्राम मल्दामाल से ग्राम टांगाफासा शादी का सामान लेने के लिए दीपक मांझी पिता तुलाराम मांझी ग्राम प्रेतनडीह के साथ अन्य 4 मजदूरों को लेकर ग्राम टांगाफांसा जा रहा था।
प्रार्थी ने बताया कि ग्राम भोथलडीह के पेट्रोल टंकी के पास पहुंचा ही था कि सरायपाली की ओर से विपरीत दिशा में एक वाहन कमाण्डर को उसके चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसमें टोचन किए गए मिक्सर मशीन में लगे एंगल से मेरे वाहन के बायें भाग में ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे मेरे वाहन के डाला में बैठे मजदूर दीपक मांझी एवं उनके 4 साथियों को गंभीर चोट आई। चोटिल व्यक्तियों को उपचार हेतु मेरे द्वारा तत्काल नजदीक के शासकीय अस्पताल सरायपाली ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर द्वारा दीपक मांझी को मृत घोषित कर दिया गया तथा अन्य 4 चोटिल व्यक्तियों को रेफर करने पर अन्य अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – CG News : बाइक को कट मारकर चलाया, मना किया तो शुरू हुआ विवाद, फिर युवक और उसके पिता से मारपीट