Spotify कर रहा नए फीचर की टेस्टिंग, यूट्यूब, एप्पल को टक्कर देने की तैयारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई (Spotify) अब एक नए फीचर की टेस्टिंग में जुटा है, जो इसके यूजर्स को टिकटॉक की तरह अपने पसंदीदा आर्टिस्ट के साथ गाना रीमिक्स करने की परमिशन देगा। इस नए फीचर से स्पॉटिफाई यूजर्स आर्टिस्ट के ट्रैक को स्पीड-अप, मैश अप और एडिट कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी इस टूल के बारे में चर्चा की जा रही है और म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं की गई है। 

इस फीचर को लेकर TechCrunch की रिपोर्ट में कहा गया है कि Spotify एक नये फीचर को लेकर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स अपनी पसंद के सॉन्ग को स्पॉटिफाई से सीधे रीमिक्स कर सकेंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि स्पॉटिफाई कई बड़े फीचर्स पर काम कर रहा है, जिनमें से एक Playlist Tuner है, यह आने वाला फीचर TikTok के एक फीचर से काफी प्रेरित है, जो कि Duets के नाम से जाना जाता है। इंस्टाग्राम पर भी Reels के लिए ये फीचर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। 

इसे भी पढ़ें – अब आ गया Google Chrome का पेड वर्ज़न, यूजर्स को मिलेंगे एक्स्ट्रा फीचर्स, जानें कितनी होगी कीमत

नए फीचर से यूट्यूब टक्कर देने की तैयारी!

पूर्व में यह जानकारी सामने आई कि स्पॉटिफाई (Spotify) अपने प्लेटफॉर्म पर म्यूजिक वीडियो फीचर लाने के लिए टेस्टिंग कर रहा है, जो कि यूट्यूब को भी टक्कर देगा। वैसे हम देखते हैं कि म्यूजिक वीडियो देखने के लिए अधिकतर लोग यूट्यूब का यूज करते हैं। लेकिन यूट्यूब पर केवल म्यूजिक वीडियो ही नहीं बल्कि और भी दूसरी वीडियोज देखने को मिलती हैं, लेकिन स्पॉटिफाई पर केवल म्यूजिक वीडियो की ही स्ट्रीमिंग की जाएगी।

Spotify के इस फीचर से न सिर्फ यूट्यूब बल्कि एप्पल म्यूज़िक को भी टक्कर मिल सकती है, क्योंकि इन दोनों प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स Spotify के लिए आकर्षित हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – ऑनलाइन गेमर्स के लिए अच्छी खबर, Free Fire Max का नया इवेंट शुरू हुआ, शानदार स्किन्स मिलेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now