Mahasamund Crime News : महासमुंद. जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 21 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजा की की कीमत 3 लाख 15 हजार रुपए बताई गई है। महाराष्ट्र के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही एक सिल्वर कलर का होंडा सिटी इक्सी कार एमएच 31 सीएम 9625 को रोककर इस में बैठे लोगों से पूछताछ की गई। इन लोगों के द्वारा गोलमोल जवाब दिए जाने पर कड़ाई से पूछताछ की गई। तब इन्होंने वाहन के पीछे डिक्की में मादक पदार्थ गांजा रखकर फुलवाड़ी ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाना बताया।
इन आरोपियों ने अपना नाम अब्दुल जावेद पिता अब्दुल रशीद (36) निवासी बलगांव रोड धरमकांटा जिला अमरावती महाराष्ट्र, सुमेर अजगर शेख पिता अजगर शेख (24) उतावली थाना धारनी जिला अमरावती महाराष्ट्र का निवासी होना बताया। वाहन की तलाशी लेने पर पीछे डिक्की मे एक बोरी के अंदर 21 किलोग्राम कीमत 3,15,000 रुपए नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोडा मे NDPS Act के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्रवाई की गई।
जब्त संपत्ति
01- 21 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 315000 रुपए,
02- घटना मे प्रयुक्त एक सिल्वर कलर का होण्डा सिटी इक्सी कार क्र. MH 31 CM 9625 कीमत 250000रुपए,
03- दो नग मोबाईल कीमत 20000 रुपए, नगदी रकम 800 रुपए
इसे भी पढ़ें – Mahasamund News: लड़ाई-झगड़े की बात पूछने पर डंडे से मारा, सिर फूटा