दो मामलों मे 65 किलो गांजा जब्त, सरायपाली, कोमाखान पुलिस की गिरफ्त में आए 6 आरोपी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. सरायपाली और कोमाखान पुलिस ने गांजा तस्करी के दो मामलों में 65 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया है। मामले में 6 आरोपियों खिलाफ कार्रवाई की है।

सरायपाली पुलिस ने एक कार से 50 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया है। मामले में दो आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि 16 जुलाई को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पदमपुर रोड पेट्रोल पंप के आगे छिबर्रा मोंड के पास जाकर एक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 12 एपी 0252 को घेराबंदी कर रोका गया।

पूछताछ में कार चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम दुर्गाप्रसाद पटेल ग्राम भूकेल बसना का रहने वाला बताया तथा सामने बगल वाले सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम भोजराज पटेल निवासी लोहरसिंग ओडिशा का रहने वाला बताया।

कार की तलाशी के दौरान संदेहियों के वाहन की डिक्की में तीन प्लास्टिक बोरी में एक-एक किलो के 50 पैकेटों में कुल 50 किलो 200 ग्राम गांजा कुल कीमत 5,00.000 रुपए भरा हुआ मिला, जिसे जब्त किया गया। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से कार कीमत 3,00,000 रुपए, दो नग टच स्क्रीन मोबाईल जब्त किया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवआ ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

कोमाखान में 15 किलो गांजा जब्त

मुखबिर की सूचना पर कोमाखान पुलिस ने गांजा के अवैध परिवहन के मामले में 4 आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए 15 किलो गांजा कीमत 225000 रुपए को जब्त किया है। मामले में आरोपी सैयद मेहदीमिया पिता सैयद पीर (23 साल) जमील कालोनी, बलगव रोड स्कूल नंबर 8 के पास, थाना नागपुरी गेट जिला अमरावती महाराष्ट्र , निसार खान पिता नासीर खान (30 साल) निवासी लकडगंज नई बस्ती बंडनेरा सिंगार साहब के घर के पीछे, थाना नई बस्ती जिला अमरावती महाराष्ट्र , शेख नदीम पिता शेख अजीम (28 साल)नई बस्ती बंडनेरा सिंगार साहब के घर के पीछे, थाना नई बस्ती जिला अमरावती महाराष्ट्र , बांके सिंह कंसाना गुर्जर पिता बदन सिंह कंसाना गुर्जर 40 साल निवासी ग्राम आदर्श नगर वार्ड क्रमांक 18 मकान नं 23 पिंटू पार्क मोरार थाना मोरार ग्वालियर मप्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें – 25 किलो गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now