महासमुंद. ओडिशा से गांजा लेकर महाराष्ट्र जा रहे दो कारों में सवार 6 लोगों को जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से छह लाख से ज्यादा का गांजा, दो कार जब्त किया गया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
सिंघोड़ा पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक गोल्डन सिल्वर कलर की टोयोटा क्रोल्ला कार क्रमांक MH 06 AB 3307 में तीन व्यक्ति गांजा रखकर ओडिशा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है तथा एक सफेद कलर की आर्टिगा कार क्रमांक OD 02 CZ 8252 मे तीन व्यक्ति पायलेटिंग करते हुए आ रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल पहुंचकर नाकाबंदी किया। कुछ समय बाद मुखबिर के बताए हुलिए की एक सफेद कलर की आर्टिगा कार क्रमांक OD 02 CZ 8252 को रोका गया, देवेन्द्र साहू, अंजन कुमार महंती एवं आतउल्ला खां द्वारा पायलेटिंग किया जा रहा था, एवं एक गोल्डन सिल्वर कलर की टोयोटा क्रोल्ला कार क्रमांक MH 06 AB 3307 आती दिखी, जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगा, जिसे स्टाफ द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया।
जब पुलिस ने भागने का कारण पूछा, तब टोयोटा क्रोल्ला कार की डिक्की मे गांजा रखना तथा उक्त गांजा को अताउल्ला खां पिता सनाउल्ला खां (42 साल) वार्ड नंबर 11 सरकार नगर पुराना बाजार छडक मोहल्ला थाना रोलर भद्रक जिला भद्रक ओडिसा के घर से तारडेव मुंबई महाराष्ट्र ले जाना बताया।
इन लोगों ने नाम पता पूछने पर हुसैन इकबाल शेख पिता इकबाल शेख (42 साल) U235 न्यू अप्रोच रोड बिहाईण्ड तुलसीवाडी पोस्ट तारडेव थाना तारडेव मुंबई महाराष्ट्र शाहनवाज मोहम्मद उमर अंसारी पिता मोहम्मद उमर अंसारी (31 साल) अंधेरी वर्सोवा लिंक रोड खुजाराली वशीला बिल्डिंग रूम नंबर 30 H थाना डी.एन. नगर वर्सोवा मुंबई महाराष्ट्र, अनवर मुन्ना खान पिता मुन्ना खान (54 साल) तारडेव तुलसीवाडी झोपड पट्टी R- 150 न्यू अप्रोच रोड थाना ताडदेव मुंबूई महराष्ट्र, देवेन्द्र साहू पिता स्व. रामेश्वर साहू,(40 साल) कियाकटा वार्ड नंबर 12 थाना कियाकटा जिला अंगुल ओडिशा, अंजन कुमार महंती पिता विनायक महंती (34 साल) वार्ड नंबर 12 कियाकटा थाना कियाकटा जिला अंगुल ओडिशा, अताउल्ला खां पिता सनाउल्ला खां (42 साल) वार्ड नंबर 11 सरकार नगर पुराना बाजार छड़क मोहल्ला थाना रोलर भद्रक जिला भद्रक ओडिशा का निवासी होना बताया।
इसके बाद पुलिस ने संदेहियों के संयुक्त कब्जे की एक सफेद कलर की आर्टिगा कार एवं एक गोल्डन सिल्वर कलर की टोयोटा क्रोल्ला कार की तलाशी ली। जिसमें टोयोटा क्रोल्ला कार की डिक्की मे खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा के 41 पैकेट कीमत 615000 रुपए के साथ, घटना मे प्रयुक्त दो कार जब्त किए गए। वहीं आरोपियों को धारा 20(ख), 29(1) नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसे भी पढ़ें – गांजा ले जा रहे दो युवक सुवरमाल धान मंडी के पास पकड़े गए
देखें वीडियो