Venus Transit: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को सुख-संपत्ति, सौंदर्य, काम, प्रसन्नता, कला आदि का कारक ग्रह माना जाता है। शुक्र की स्थिति यदि कुंडली में कमजोर है तो जातक को सावधान रहने की जरूरत होती है। वहीं शुक्र की शुभ स्थिति जीवन में खुशियां लाती हैं, वैभव, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। बता दें कि शुक्र ग्रह का गोचर 7 नवंबर से वृहस्पति की राशि धनु में हो रहा है। ऐसे में शुक्र के प्रभाव से इन 4 राशियों को धन लाभ होने के साथ कई क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है।
मेष राशि
शुक्र का गोचर इस राशि के जातकों के लिए लाभकारी है। यह कुंडली में दूसरे और सातवें भाव का स्वामी होकर नवें भाव में गोचर करेगा। इसकी वजह से किस्मत का साथ मिलेगा। पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। धन लाभ होगा। व्यवसायियों को मुनाफा होगा।
मिथुन राशि
शुक्र का गोचर इस राशि के जातकों के लिए सकारात्मक रहेगा। कुंडली में पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी ग्रह शुक्र का गोचर शुभ दायक रहने वाला है। कारोबारियों को लाभ होगा। निवेश कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। आय में बढ़ोतरी होगी। करियर में लाभ होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें – गुरु गोचर 2025: नए साल में बृहस्पति ग्रह की चाल तीन बार बदलेगी, इन राशियों के जीवन में आएंगी खुशियां, लाभ होगा
कन्या राशि
शुक्र के गोचर से कन्या राशि के जातकों की सुख-समृद्धि बढ़ेगी। आय के कई स्रोत मिलेंगे। कुंडली के दूसरे और नवें भाव के स्वामी शुक्र का चौथे भाव में गोचर हो रहा है। इसके चलते नौकरी में सुख चैन रहेगा। आपका आत्मबल बढ़ेगा। अपनी प्रतिभा का पूरी तरह से उपयोग कर पाएंगे। जीवनसाथी से मधुरता रहेगी।
कुंभ राशि
शुक्र का गोचर कुंभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है। कुंडली में नवें और चौथे भाव के स्वामी शुक्र के शुभ गोचर से सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। नौकरीपेशा वालों की पदोन्नति होगी। कारोबार में अच्छा खासा लाभ होगा। छात्रों को करियर संबंधी सफलता मिल सकती है। पारिवारिक सुख-सुविधा बढ़ेंगी।