महासमुंद. सरायपाली क्षेत्र में लूट करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के कब्जे से 02 मोटर साइकिल, 02 धारदार चाकू, व नगदी रकम 3000 रुपए जब्त किया गया है। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि 6 अक्टूबर को प्रार्थी मेघनाथ परेवा पिता गशो परेवा निवासी कुंडापाली थाना सरायपाली सुबह अपने साथी लोकनाथ सरवास के साथ सब्जी मंडी सरायपाली जा रहा था। करीब सुबह 4 बजे तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल रोक कर चाकू से मार कर चोट पहुंचाए एवं 7 हजार रुपए लूट कर ले गए। इसकी रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाना सरायपाली में धारा 126(2), 309(6), 3(5) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया।
इसी प्रकार प्रार्थी महादेव सेठ पिता विमलेश्वर सेठ (45 वर्ष) गोहरपाली ने थाने उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 अगस्त को वह घर से मोटरसाइकिल से 13500 रुपए लेकर बकरी खरीदने के लिए सरायपाली आ रहा था। सुबह 5 ग्राम तोरेसिंहा सुरंगी नाला के पास पहुंचा ही था कि एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आए और मेरा रास्ता रोककर गाली-गलौज कर अपने पॉकेट से बटन वाला चाकू निकालकर मेंरे गले के पास टिका दिया और मुझे पैसा मांगने लगा उसका विरोध किया तो उसने तुझे जान से मार दूंगा कहकर मेंरे पेंट के दाहिने पेट में रखे 13500 रुपए लूट लिया है। इस घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 126(2) 296, 309(4), 351(2), 3 (5) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़ें – सब्जी व्यवसायी को चाकू मारकर बाइक सवारों ने 7 हजार लूटे
इसी बीच विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम बलौदा में छुपे हुए हैं। आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारकर उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने एक-एक कर कड़ाई से पूछताछ की गई। इन लोगों ने अपने नाम शेखर महापात्र पिता नित्यानंद महापात्र (21 वर्ष) ग्राम बलौदा, रूपानंद बेहरा पिता छबि बेहरा (20 वर्ष) ग्राम बलौदा, बन्नू गड़तिया पिता सुरेश गड़तिया (24 वर्ष) बलौदा, तरुण तिवारी पिता काशीप्रसाद (21 वर्ष) बलौदा जिला महासमुंद का निवासीहोना बताया। मामले में हितेश पाढ़ी, सदानंद बेहरा, बिट्टू नाग फरार हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो के संयुक्त कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर साइकिल, 02 नग धारदार चाकू नगद रकम 3000 रुपए को जब्त कर आरोपियो को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।