महासमुंद. वन विभाग ने हाथियों की उपस्थिति को लेकर 27 सितंबर को रिपोर्ट जारी की है। जिसके अनुसार 3 दंतैल हाथी कक्ष क्रमांक 78 -79 के कोना ओर जीवतरा के पहाड़ी के जंगल में विचरण कर रहे हैं।
इन 16 गांवों के लिए हाई अलर्ट
वन विभाग ने महासमुंद वन क्षेत्र के ग्राम कोना, बकमा, जीवतरा, धनसुली, केशवा, खट्टी, बोरियाझर, कोसरंगी, झालखम्हरिया, सिरगिड़ी, उमरदा, अरंड, मुड़पार, पतेरापाली, गौरखेडा, सोरिद के आस पास के ग्रामीण सतर्क रहें । साथ ही कहा गया है कि कोई भी जंगल न जाए, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। एक दूसरे को सचेत करे और हाथी के दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना दें।
यह भी पढ़ें – शराब की अवैध बिक्री और परिवहन के 18 मामले, 21 लोगों पर हुई कार्रवाई