25 किलो गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. गांजा का अवैध रूप से परिवहन करने वाले मध्य प्रदेश के रहने वाले एक आरोपी को सिंघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 3,75,000 रुपए का 25 किलो गांजा समेत कुल 9,45,000 रुपए का सामान जब्त किया गया है। मामले में आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने बताया कि 16 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिला कि एक सफेद कलर का छोटा हाथी क्रमांक MP 04 LD 8429 के डाला के बने रेक मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ओडिशा से छत्तीसगढ की ओर आ रहा है। इसके बाद एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकाबंदी किया गया गया।

कुछ समय बाद एक सफेद कलर का छोटा हाथी क्रमांक MP 04 LD 8429 वहां पहुंची, जिसे रोककर तलाशी लिया गया, वाहन के डाला में बने रैक मे अवैध रूप से खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ कुल 25 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 3,75,000 रुपए मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश साहू पिता छन्नूलाल साहू (35 साल) निवासी सौभाग्य नगर ए विभाग दुर्गा मंदिर के पास, हुजुर थाना अशोका गार्डन जिला भोपाल मध्यप्रदेश बताया। आरोपी के कब्जे से गांजा के अलावा छोटा हाथी क्रमांक MP 04 LD 8429 कीमत 550000 रूपये, मोबाइल जब्त किया गया। मामले में आरोपी को धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें – एक ही गांव के महिला-पुरुष गांजा परिवहन करते पकड़े गए, बसना पुलिस की कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now