महासमुंद. गांजा की तस्करी कर रहे 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को देख ये लोग भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। सिंघोड़ा पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मध्य प्रदेश के इन आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 33 हजार रुपए का 22 किलो गांजा जब्त किया गया है। मामले में इन आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत कार्रवाई की गई।
सिंघोड़ा पुलिस ने बताया कि 20 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बाल्टीनुमा बोरी मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल में बस का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंची, तो ये लोग भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया।
इसके बाद इन लोगों से पूछताछ की गई, जिस पर इन लोगों ने अपने नाम राजकुमार साकेत पिता राम आश्रय साकेत (47 साल) बडागांव थाना सेमरिया जिला रीवां मध्यप्रदेश और जितेन्द्र कुशवाह पिता बृजवासी कुशवाहा (30 साल) वार्ड नंबर 02 हरदुआ थाना सेमरिया जिला रीवां मध्यप्रदेश का निवासी होना बताया।
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
इन आरोपियों ने बैग मे गांजा रखना स्वीकार करते हुए उसे ओडिशा से रीवां मध्यप्रदेश खपाने ले जाना बताया। इसके बाद आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 22 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 330000 रुपए, दो मोबाइल कुल कीमत 342000 रूपये को जब्त कर गिरफ्तार किया गया।