महासमुंद. पीएम किसान सम्मान निधि KYC करने के नाम पर OTP पूछने के बाद अज्ञात आरोपी ने एक शिक्षक के बैंक खाते से 2 लाख 92 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। फ्रॉड के शिकार हुए शिक्षक ने बसना थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बसना पुलिस को बरेकेल निवासी व वर्तमान में फुलझर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगतदेवरी में व्याख्याता त्रिलोक कुमार पारेश्वर पिता हरीशचंद्र पारेश्वर (46 साल) ने बताया कि11 जुलाई की दोपहर 01.20 बजे मेरे मोबाईल पर अज्ञात मोबाईल नंबर के धारक द्वारा पीएम सम्मान निधि कार्यालय से बोल रहा हूं और KYC करना है कहते हुए OTP पूछा।
इसके बाद जब OTP बताया तब अज्ञात आरोपी ने प्रार्थी के छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक भगतदेवरी के खाते से 42,000 रुपए एवं सीपीएफ खाते से तीन बार में 2,50,000 रुपए कुल 2,92,000 रुपए को धोखाधड़ी कर ली। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें- ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने मेघा का हौसला बढ़ाया, कलेक्टर, नगर पालिका कर्मचारियों ने दी बधाई