महासमुंद. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक युवक के कब्जे से अवैध नशीली दवा का टैबलेट जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ बलौदा थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 100 नग नाइट्रेजेपम टैबलेट कीमत 780 रुपए को जब्त किया है।
थाना बलौदा क्षेत्र में 14 अप्रैल को सूचना मिला थी कि01 व्यक्ति ग्राम पाईकपारा पुल बलौदा रोड के पास अवैध नशीली टैबलेट रखकर ग्राहक/वाहन का इंतजार कर रहा है, जिसे पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना नाम साहिल कुम्हार उर्फ मोंढोडो पिता विनोद कुम्हार (18 वर्ष) बलौदा महासमुंद का निवासी होना बताया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 21(ए) एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गांजा तस्करी के दो मामलों में चार महिलाओं सहित सात लोग गिरफ्तार