महासमुंद. साड़ी बेचने निकले शख्स की बाइक की डिक्की से 10 हजार रुपए नगद और मोबाइल की चोरी हो गई। प्रार्थी ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ सरायपाली थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि लालबहादुर मेहेर पिता नीलाम्बर मेहेर (48 वर्ष) निवासी ग्राम कसडोल थाना बलोदा की बाइक से तीन लोगों ने मोबाइल और नगद रकम की चोरी कर ली। इसे लेकर प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह सम्बलपुरी साड़ी बनाकर बेचने का काम करता हूं। 30 जुलाई को अपने मोटर सायकल TVS विक्टर नं0 CG 06 GH 0385 में अपने साथी संतोष मेहेर पिता रूखमण मेहेर (50 वर्ष) ग्राम कसडोल के साथ रात्रि 11.30 बजे बैलजुरी बाजार साड़ी बेचने निकले थे।
यह भी पढ़ें – अखबार के दफ्तर से 32 लाख रुपए की चोरी, संदेही फरार
चट्टीगिरोला के पास ट्रक बाडी गैरेज के पास मोटर सायकल को रखकर शौच के लिए उतरे थे। बारिश होने के कारण2 नग मोबाइल एवं नगदी रकम 10000 रुपए को झिल्ली में भरकर मोटर सायकल की डिक्की में रख दिया। वहीं पर एक मोटर सायकल में आरोपी मोहम्मद फाईन राजा, पुष्कर नायक निवासी संजय नगर सरायपाली, शेख फियाज नुरानी चौक सरायपाली भी रूके थे। शौच करने के बाद वापस मोटर सायकल के पास आये तो देखा कि वे तीनों लड़ेके चले गये थे। वहीं अपनी बाइक की डिक्की को चेक किया तो उसमें दोनों मोबाइल और नगदी रकम 10000 रुपए नहीं मिलेगे। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5), 303(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।