Tuesday, March 11, 2025

अगले साल लॉन्च होगी नई Mercedes-Benz EQS 450, जानें कार के शानदार फीचर्स के बारे में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mercedes-Benz EQS 450: नए साल का आगाज होने जा रहा है। नए साल की शुरुआत में ही कई ऑटोमेकर्स नई गाड़ियां लेकर आते हैं। वहीं लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज (Mercedes) ने भी भारत में नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। मर्सिडीज (Mercedes)-बेंज की ये नई कार 9 जनवरी, 2025 को लॉन्च की जाएगी। यह 5-सीटर कार है। वहीं मर्सिडीज (Mercedes) G 580 को भी इसी दिन मार्केट में उतारा जाएगा। अमेरिका के बाद भारत पहला ऐसा बाजार है, जहां EQS एसयूवी को लाया गया है।

Mercedes EQS की पावर क्या है?

Mercedes-Benz EQS 450 इस लाइन-अप का सेकंड वेरिएंट है, अगर इसमें Maybach को अलग कर दिया जाए। ये कार 5-सीटर मॉडल में आने वाली है। ये गाड़ी 122 kWh के बैटरी पैक के साथ आने वाली है, जिसका इस्तेमाल मर्सिडीज (Mercedes) 7-सीटर EQS 580 4-मैटिक एसयूवी में किया गया है। ऑटोमेकर्स का दावा है कि किसी भी पैसेंजर ईवी के लिए यह सबसे बड़ी सैल कैपेसिटी है।

मर्सिडीज (Mercedes) की इस इलेक्ट्रिक कार को 10 से 80 फीसदी तक केवल 31 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए 200 KW के DC चार्जर का इस्तेमाल करना होगा। मर्सिडीज (Mercedes) के EQA मॉडल में 70।5 kWh का बैटरी पैक और EQE में 90।5 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।

नई Mercedes के शानदार फीचर्स

मर्सिडीज (Mercedes) का इस कार में ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल लगी है, जिसे फ्रंट बंपर तक एक्सटेंड किया गया है। इस गाड़ी में 21-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं। इस लग्जरी कार के इंटीरियर की बात करें तो एयर कंट्रोल प्लस का फीचर दिया गया है। गाड़ी में 56-इंच की हाइपरस्क्रीन लगी है, जिसमें 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पैसेंजर स्क्रीन और 17.7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है। मर्सिडीज की इस कार में पीछे बैठे पैसेंजर्स के मनोरंजन के लिए 11.6-इंच की स्क्रीन भी लगी है।

मर्सिडीज (Mercedes) की इस कार में 5-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, 5-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सॉफ्ट क्लोज डोर भी लगे हैं। गाड़ी में लोगों की सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है। Mercedes-Benz EQS में लेवल-2 ADAS और 9 एयरबैग्स दिए जा सकते हैं।

कितनी होगी Mercedes EQS की कीमत?

मर्सिडीज (Mercedes) की इस कार की तरफ वो लोग भी खिंचे आ सकते हैं, जिन्हें गाड़ी में बड़ा केबिन स्पेस अच्छा लगता है। मर्सिडीज (Mercedes) EQE की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 1.59 करोड़ रुपये है और EQS SUV की कीमत 1।61 करोड़ रुपये है। वहीं मर्सिडीज (Mercedes) की इस कार की कीमत इन दोनों गाड़ियों की प्राइस-रेंज में ही आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें – Toyota Camry का टीजर जारी, लॉन्चिंंग डेट फिक्स, कार के इंजन से फीचर्स के बारे में जानें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Related Articles

Latest Articles